बड़ी खबर: जमा मस्जिद पर फिर से CAA का विरोध प्रदर्शन शुरू, हजारों प्रदर्शनकारी जुटे

img

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. वहीँ अब खबर है की दिल्ली के जामा मस्जिद पर फिर से प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है.


वहीँ आपको बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में नमाज़ी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के जोरबाग इलाके में भी शुक्रवार को CAA के खिलाफ विरोधी मार्च निकाला गया, ये मार्च प्रधानमंत्री के आवास तक जाएगा.

इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक शोएब इकबाल का कहना है कि जामा मस्जिद पर आज CAA-NRC-NPR के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन होगा, समय रहते प्रदर्शन खत्म भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले जुमे से प्रशासन और जनता दोनों ने कुछ ना कुछ सीखा है. वहीँ आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.

बता दें कि UP पुलिस के DGP ओपी सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से कंट्रोल में है, हम लगातार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. अभी तक कुल 21 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम किसी निर्दोष को नहीं पकड़ रहे हैं, लेकिन जो हिंसा में शामिल होगा उसे नही छोड़ा जाएगा.

उपलब्धि: मलाला यूसुफजई को अब मिला ये सम्मान, संयुक्त राष्ट्र ने की घोषणा

इस बात का फायदा उठाकर देवर ने भाभी को बनाया हवस का शिकार, पति से आ चुकी थी तंग

Related News