दिल्ली की जनता को मिली बड़ी खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

img

कोविड-19 के चलते दिल्ली के निवासियों के लिए एक राहत की खबर आई है। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने अपनी मुफ्त राशन योजना 6 महीनों के लिए बढा दी है। जिससे वहां के लोगों को थोड़ी राहत अवश्य जरूर मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के अतंर्गत फ्री राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से मनाही के बाद दिल्ली सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ट्विटर अकॉउंट में ये सूचना दी।

सीएम अरविंद ने आज ट्वीट किया कि महंगाई बहुत अधिक हो गई है। आम जनता को दो जून की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोविड-19 की वजह से कई बेरोज़गार हो गए। प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी मुफ्त राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष जब कोविड-19 आपदा के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगा था तब केंद्र सरकार ने देश की 80 करोड़ जरूरतमंद आबादी को फ्री में अतिरिक्त राशन देने का ऐलान किया था। इस योजना में हर परिवार को प्रति शख्स पांच किलोग्राम के हिसाब से प्रतिमाह फ्री राशन दिया जाता है।

Related News