बड़ी खुशखबरी: SBI ने अपने ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा, जानकर खुशी से उछल जाएंगे आप

img

बिजनेस डेस्क. सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। SBI ने को कहा कि यह कटौती सभी एक साल के उत्पादों के लिए होगी। कटौती कल मंगलवार से लागू होगी।

चालू वित्त वर्ष में SBI ने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है। SBI ने बयान में कहा कि कोष की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को देने के लिए हमें एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।

अब नई एक साल की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 7.90 प्रतिशत होगी। अभी यह आठ प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को 5.15 फीसदी पर कायम रखा था।

यह भी पढ़ें- महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला !

यह भी पढ़ें- कुदरत से खिलावड़- बंदर और सूअर के जीन मिलाकर चीनी वैज्ञानिकों ने बनाई नई प्रजाति

Related News