बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश ये जिला बन रहा डेंगू का गढ़! 4 दिन में सामने आए इतने मामले

img

मुजफ्फरनगर, 19 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में डेंगू के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस मौसम में मच्छरों से होने वाली इस बीमारी की संख्या बढ़कर 253 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीँ बढ़ते मामले को देखकर स्वास्थ विभाग में हालचल मच गई है और लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए विभाग अधिक सतर्क हो गया है.

severity of dengue

आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ फौजदार ने कहा कि पिछले चार दिनों में 28 लोगों ने डेंगू के लिए सकारात्मक परीक्षण किया – सोमवार को आठ मामले, मंगलवार को सात और बुधवार को छह मामले, वहीँ स्वास्थ विभाग में बैचनी इस वजह से भी बढ़ते जा रही है कि लगातार डेंगू के इतने मामले मिलने से बीमारी जिले में गंभीर रूप ले सकती है, जिसके वजह से सभी एहतियाती कदम उठाये जाने शुरू हो गए हैं.

Related News