कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- गुना मामले में सिंधिया के कहने पर सीएम ने की कार्यवाही

img

नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश के गुना जिले में दलित किसान परिवार की पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई मामले में राजनीति अभी थमी नहीं है। कांग्रेस लगातार इस पूरी घटना पर सरकार को घेर रही है।

पहले कांग्रेस ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए और अब सीएम शिवराज द्वारा पुलिस अधिकारियों और कलेक्टर के तबादले पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल खड़े कर रही है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला ने गुना की घटना में आईजी, एसपी और डीएम के सवाल उठाते हुए कहा है कि सीएम शिवराज ने यह सब सिंधिया के कहने पर किया है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर सिंधिया के ट्वीट के कुछ मिनटों में कैसे पता चल गया कि यह दोषी है, जो उनका ट्रांसफर कर दिया।

आईजी राजाबाबू का भी ट्रांसफर भी कर दिया गया। बालेंदु शुक्ला ने राजाबाबू सिंह को शानदार अफसर बताते हुए कहा आईजी राजाबाबू गरीबों के मसीहा हैं, मददगार हैं, लेकिन सिंधिया जी को राजाबाबू पसंद नहीं था। इसलिए उसको हटवा दिया गया। शायद उपचुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

क्योंकि राजाबाबू उनकी दीवार बंदी करता, इसलिए राजा बाबू को हटवा दिया गया। गौरतलब है कि गुना मामले पर कार्यवाही करते हुए सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से आईजी, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मियों और कलेक्टर पर कार्यवाही करते हुए तबादला कर दिया था।

Related News