उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आया बड़ा अपडेट, तेजी से फैल रहा संक्रमण

img

उत्तराखंड में कोरोना से पॉजिटिव हर दूसरे शख्स में वायरस के लक्षण देखे गए हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कोविड सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मेडिकल कॉलेज ने 159 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में 54 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रान की पुष्टि की है। किंतु कोरोना का ओमाइक्रोन वेरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक साबित हो रहा है।

COVID 19

15 फीसदी सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि पूरे राज्य से 2255 कोविड-19 संक्रमित सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब को भेजे जाने वाले है। जिसके सापेक्ष 159 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट भी मिल रही है। इसमें 85 प्रतिशत सैंपलों में ओमिक्रॉन रुप भी मिल चुका है। देवभूमि में जितने भी सैंपल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है। उनमें लगभग 15 % सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाने लगी है।

अधिकारी ने आगे बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण और भी तेजी से फैलता जा रहा है। जिससे संक्रमित केस बढ़ते जा रहे है। ओमिक्रॉन का असर ज्यादा घातक नहीं है। ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रह कर ठीक हो चुके है।

Related News