Bihar 1 August Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार के भाव कि बात करें तो आपको बतादें कि, सोमवार 1 अगस्त को सोने और चांदी के दाम में अच्छि खशी वृद्धि हुई है। वही आज बिहार में 24 कैरट सोना 53,500 रुपये और 22 कैरट में 48,300 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं बिहार में चांदी 59,500 रुपये प्रति किलो का भाव चल रही है। (Bihar Gold Silver Rate Today)
जानें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और दरभंगा में गोल्ड-सिल्वर के भाव
पटना
24 कैरेट सोना 53500 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48300 रुपए दस ग्राम
चांदी 59500 रुपए किलो
दरभंगा
24 कैरेट सोना 52500 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48800 रुपए दस ग्राम
चांदी 59500 रुपए किलो
पूर्णिया
22 कैरेट सोना 48400 रुपए दस ग्राम
चांदी 57500 रुपए किलो
मुजफ्फरपुर सर्राफा
24 कैरेट सोना 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम
22 कैरेट सोना 49,700 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी 60000 रुपये प्रति किलो
सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा
दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है। वहीं जहां सोने का रेट ज्यादा होता है उस दुकान में मेकिंग चार्ज 10 परसेंट से 20 परसेंट तक वसूला जाता है। यानी सोना सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और सोना महंगा तो मेकिंग चार्ज सस्ता। ज्वैलर्स इस रास्ते या उस रास्ते कमाई कर ही लेते हैं। (Bihar Gold Silver Rate Today)
Tragic: दौड़ लगाते-लगाते बैठ गया युवक, फिर कभी नहीं उठा, जानें क्या हुआ
Cloud Burst: यहां दो गांव में देर रात बादल फटा, पानी और मलबा से तबाह हुए खेत
--Advertisement--