img

बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले फेज के मतदान में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस दौरान पड़ोसी देशों की सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दौरान सीमाई इलाकों की चौकसी बढ़ाई जा रही है. भारत-नेपाल सीमा और बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास के इलाकों में बीएसएफ के जवान अलर्ट पर हैं.

Panchayat elections in Bihar

पंचायत चुनाव के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर संदिग्ध के प्रवेश करने की आशंका है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभा नहीं कर सकेंगे. इसपर कड़ाई से रोक लगा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा फैसला लिया गया है.

एटीएस के एडीजी रविंद्रन शंकरन ने पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी और पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सीमा से लगे इलाकों में चुनावी सभा नहीं करने दिया जाए. इसके अलावा एडीजी (ATS) ने आईजी को सीमाई इलाकों के क्षेत्रों में जल्द ही जाकर बॉर्डर मीटिंग करने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है.

बिहार पंचायत चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय, पोस्टर और अखबार से प्रचार करते समय रखें इन बातों का ध्यान
वहीं औचक तौर पर भागलपुर पहुंचे एडीजी (एटीएस) रविंद्रण शंकरण ने शुक्रवार को डीआइजी कार्यालय में रेंज डीआइजी सहित भागलपुर रेंज के तीनों जिला के एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की. चार घंटे तक चली गोपनीय बैठक में कई मामलों पर विचार-विमर्श हुआ. मामला बेहद गोपनीय होने की वजह से किसी भी पुलिस अधिकारी ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया

--Advertisement--