Bipin Rawat Death: सामने आया हेलीकाप्‍टर क्रैश का वीडियो, रेजीमेंटल सेंटर में दी जा रही जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई

img

नई दिल्‍ली भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु का पूर देश को गहरा सदमा लगा है 8 दिसंबर बुधवार को जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु के कन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। सीडीएस बिपिन रावत ने अंतिम यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर में की थी। बता दे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत इस हादसे में शिकार हुए सभी लोगों के पार्थिव शरीर आज दिल्‍ली लाया जाएंगे। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।

जनरल बिपिन रावत के निधन से हर कोई बहुत दुखी है। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका का पार्थिव शरीर मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में सीडीसी में रखा गया है। रेजीमेंटल सेंटर में सैनिक सम्‍मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जा रही है। बता दे अंतिम विदाई के बाद उनका पार्थिव शरीर वायु सेना के विमान से दिल्‍ली ले जाया जाएगा।

हेलीकाप्‍टर क्रैश का वीडियो आया सामने

बता दे यह वीडियो हेलीकाप्‍टर के क्रैश होने से पहले का है। ये वीडियो कुछ स्‍थानीय पर्यटकों ने बनाया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकाप्‍टर क्रैश होने से पहले काफी नीचे उड़ रहा था और वहां पर घने बादल छाए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को जब ये हेलीकाप्‍टर क्रैश हुआ उस वक्‍त मौसम बेहद खराब था।

Related News