img

रायपुर।। भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पिछले 15 सालोँ से राज कर रहे हैं। वैसे तो बीजेपी सरकार खुद को किसानों की पीड़ा समझने वाली सरकार बताती है लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले ढाई वर्ष में 1344 किसानों द्वारा की गयी आत्महत्या रमन सरकार का एक शर्मनाक पहलू है।

www.upkiran.org

गुरुवार को कांग्रेस के विधायक अमरजीत भगत के द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि “राज्य में वर्ष 2015-16 से 30 अक्टूबर-2017 तक आत्महत्या के कुल 14705 मामले दर्ज किये गये हैं। जिसमें आत्महत्या करने वालों में 1344 लोग किसान थे तथा 13361 अन्य लोग थे।

राज्यसभा में भड़क गईं जया बच्चन , सचिन तेंदुलकर पहली बार देना चाह रहे थे…

पैकरा ने बताया कि “इस दौरान आर्थिक तंगी के कारण 13 और कर्जदारी से पीड़ित होकर 19 व्यक्तियों ने आत्महत्या की है।” उन्होंने बताया कि “राज्य-शासन ने 25 मृतक के परिजनों को 16,35,924 रूपये की राहत राशि दी है।”

अश्लील वीडियो देखने के आरोप में मंत्री बर्खास्त, पढ़िए पूरी खबर

गृहमंत्री द्वारा बताया गया कि “इस अवधि के दौरान सूरजपुर जिले के 224, बलौदा बाजार के 210, बालोद के 165, महासमुंद जिले के 134, बिलासपुर जिले के 85, बलरामपुर जिले के 70, मुंगेली जिले के 77, गरियाबंद जिले के 65, सरगुजा जिले के 63, जशपुर जिले के 53, बेमेतरा जिले के 51, कबीरधाम जिले के 45, राजनांदगांव जिले के 25, रायपुर जिले के 23, दुर्ग जिले के 18 और कोरिया जिले के 17 किसानों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान धमतरी जिले के सात 7 , जांजगीर चांपा जिले के 4, रायगढ़ जिले के 3, कोंडागांव जिले के 2 तथा रेल रायपुर, कोरबा और कांकेर जिले के एक-एक किसान ने आत्महत्या की है।

30 Óñ¬ÓÑÇÓñ©ÓÑÇÓñÅÓñ© ÓñòÓÑç Óñ½Óñ┐Óñ░ ÓññÓñ¼Óñ¥ÓñªÓñ▓ÓÑç, 2 ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ«ÓÑçÓñé 106 ÓñàÓñ½Óñ©Óñ░ ÓñçÓñºÓñ░ Óñ©ÓÑç ÓñëÓñºÓñ░, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ Óñ▓Óñ┐Óñ©ÓÑìÓñƒ