बीजेपी सांसद ने कहा- ओवैसी राष्ट्रवादी नहीं, मगर देशभक्त जरूर

img

आईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमले की घटना की सभी सियासी लीडरों ने कड़ी निंदा की है. सभी सियासी दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सिर्फ तर्कहीन कट्टरपंथी ही असदुद्दीन ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे. सुब्रह्मण्यम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं।

owaisi

अपने भाषणों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि तर्क परंपरा को नहीं मानने वाले ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे. असदुद्दीन भले ही राष्ट्रवादी न हों मगर देशभक्त जरूर हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे, किंतु वह यह नहीं मानते कि भारत के हिंदुओं व मुसलमानों का डीएनए एक ही है।

ज्ञात करा दें कि बीजेपी सांसद स्वामी, ओवैसी पर ये राय पहले भी दे चुके हैं. सन् 2016 में उन्होंने कहा था कि ओवैसी देशभक्त हैं, क्योंकि वे दूसरे मुल्क में भी भारत को डिफेंड करते हैं. हालांकि, वह राष्ट्रवादी नहीं है क्योंकि वे अपने पूर्वजों को हिंदू के तौर पर मानते नहीं हैं।

Related News