काले से हो जाएंगे गोरे, चेहरे को चमकदार और आकर्षित बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

img

अजब-गजब॥ कल युग इस दौर में हर कोई खूबसूरत और आकर्षित दिखना चाहता है, चाहे वो गोरा हो या काला। मगर अब साँवला आदमी भी कुछ घरेलू उपाय अपनाकर गोरी स्किन पा सकता है। आजकल हर कोई चाहता हैं कि उसकी स्किन आकर्षित दिखे। सांवली स्किन वाले लोग गोरी चपड़ी पाने के लिए कई तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं मगर फिर भी कोई फायदा नहीं होता।

black vs white

यदि आप भी इसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो स्किन को गोरा बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाएं। आईये आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे स्किन के साँवलेपन को दूर किया जा सकता है।

साँवलेपन को दूर ऐसे करें- केसर, दही और क्रीम को मिलाकर के पेस्ट बना लीजिए। इसे फेस पर लगाएं। इसे लगाने से चेहरे का कालापन दूर होता है।

साँवलेपन को दूर ऐसे करें  भिगे हुए बादाम तथा शहद को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
इसे फेस और गर्दन पर लगाकर मसाज कीजिए। कुछ दिन निरंतर ऐसा कीजिए। इससे स्किन में निखार आएगा और आप चमकने लगेंगे।

साँवलेपन को दूर ऐसे करें- त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर, दही और नींबू का पेस्ट लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे। इसे बनाने के लिए टमाटर का गूदा, नींबू का रस और दही को मिलाकर पैक बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंड़े पानी से धो लीजिए। ऐसा रोज करने आप बहुत आकर्षित नजर आ सकते हैं।

Related News