img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे अब साफ हो गए हैं। तीनों ही सीटों पर Bharatiya Janata Party बहुत पीछे चल रही है। गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी काफी वोटों से आगे चल रहे हैं।

तो वहीं बिहार के अररिया में भी राजद प्रत्याशी ने BJP के प्रदीप सिंह को पछाड़ दिया है। बिहार के जाहनाबाद विधानसभा सीट पर भी राजद आगे चल रही है। बीजेपी अभी तक सिर्फ भभुआ सीट पर बढ़त बना पाई है।

पढ़िए- चुनाव में आखिरी समय उतरे इस बाहुबली से बिगड़ेगा इस पार्टी का खेल?

पढ़िए- सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा बीजेपी ने 8 करोड़ में…

03.14 PM- गोरखपुर में 20वें राउंड के बाद सपा 28358 वोटों से आगे. बीजेपी को 279369 वोट, सपा को 307727 वोट मिले.

03.12 PM- फूलपुर लोकसभा में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले.

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान, कहा…मैं Samajwadi…

03.01 PM- गोरखपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी करीब 29000 वोटों से पिछड़ गई है. अभी तक बीजेपी को 264416, सपा 293153 वोट मिले.

02.47 PM- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को बधाई दी.

अभी खबर लिखी जा रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/breaking-news-uttar-pradesh-live-election-up-chunav-result-2018-live-updated/

--Advertisement--