यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
दिल्ली ।। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जीजा साली में WhatsApp चलाने के विवाद के घटनाक्रम का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यहां सनसनी फेल गई।

जानकारी के मुताबिक, साली को WhatsApp पर लड़कों से चैट करते देख जीजा को इतना गुस्सा आया कि उसने साली की ही हत्या कर डाली। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने के बाद करीब चार घंटे तक वो शव के पास ही बैठा ही रहा और फिर सुबह होते ही फरार हो गया।
पढ़िए- प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानने के लिए बीवी ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, किया ये काम
पढ़िए- BREAKING: दिनदहाड़े सिर में गोली मार हत्या कर हत्यारे मौके से फरार, बीजेपी नेता…
सुबह जब लड़की भाई अपने कमरे से बाहर आया तो उसने बहन की लाश देख पुलिस को फोन किया। इस बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच 6 घंटे के बाद आरोपी जीजा ने पुलिस के सामने सरेंड़र कर दिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
पढ़िए- UP- बेटे ने बाप के साथ कर डाला ये काम, रिश्तों को किया तार-तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक लड़की WhatsApp पर किसी लड़के से Chatting कर रही थी। जिसे देख उसके जीजा ने मृतक के भाई के आगे उसकी पिटाई कर दी। लेकिन जब जीजा ने रात में फिर साली को Online देखा तो गुस्से में कमरे में पहुंचा और गुस्से में उसने लोहे का सुआ गले पर रखकर कुसुम को धमकाया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगी। लड़की नहीं मानी तो वह नुकीले सुए को दबाता गया। उसने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)