img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि अब वक्त आ गया है जब दलित, पिछड़ा वर्ग, गरीब, मुसलमान व अन्य सभी वर्गों के शोषित लोग एक मंच पर एकत्र हो जाएं। उन्होंने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना जताई।

उन्होंने कहा कि इसलिए अब जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोका जाए और सभी वर्ग एकजुट हो जाएं। मायावती चंडीगढ़ में रैली को संबोधित कर रही थी। रैली के साथ ही उन्होंने यहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज किया।

पढ़िए- ऐसे किया मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान, स्वागत के लिए…

पढ़िए- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मायावती ने शुरू किया मिशन-2019, यहाँ करेंगी रैली

आपको बता दें कि काशीराम के जन्म दिवस पर आयोजित रैली में मायावती ने कहा कि यूपी में 2 सीटों पर उपचुनाव में हुई विपक्ष की जीत पूरे देश को यह संदेश देती है कि आप लोग क्या चाहते हैं, इसलिए भाजपा अब इस जीत से डरकर लोकसभा चुनाव समय से पहले करा सकती है।

पढ़िए- मिशन 2019 को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा अब योगी की…

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में योगी सरकार बसपा सरकार के कार्यकाल की नकल कर रही है। इसके बाद भी लोगों का भला नहीं हो पा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा गरीब व दलित विरोधी है। इस सरकार के शासनकाल में गरीब घुट-घुट कर जी रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो चुकी है और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।

पढ़िए- मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और आज़म खान, 2019 को…

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि जब 1995 में यूपी में उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने सभी वर्गों के हितों की रक्षा की। खासकर कमजोर व उपेक्षित वर्गों का विशेष ध्यान रखा। लेकिन जब से केंद्र और देश के कई राज्यों में बीजेपी सरकार बनी है, तभी से RSS के एजेंडे को लागू करने की कोशिश की जा रही है। दलित, गरीब व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि रैली में शामिल होने के लिए हरियाणा व पंजाब से कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। रैली ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें आइबी, इंटेलिजेंस, सीआइडी, सिक्योरिटी सहित थाना पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर दिलशेर चंदेल के नेतृत्व में 40 ट्रैफिक मुलाजिम एरिया में ट्रैफिक व पार्किग व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ£ÓÑÇÓññ Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñªÓÑüÓñùÓñ¿ÓÑÇ, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñª Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥

--Advertisement--