यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। Samajwadi Party के कद्दावर नेता आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने योगी को चुनौती देते हुए कहा कि शिवजी के मंदिर को तोड़कर बनाए गए ताजमहल को गिराना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री अगर ताजमहल गिराएंगे, तो मैं भी फावड़ा लेकर उनके साथ चलूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि ताजमहल शिवजी का मंदिर है और रहेगा। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा की तरफ से खुद की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से किए जाने पर आजम खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि खिलजी एक बुरा इंसान था और खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती को दुनिया छोड़नी पड़ी थी। आजम ने तंज कसते हुए कहा कि नाचने-गाने वालों के मुंह लगेंगे, तो भला सियासत कैसे कर पाएंगे।
पढ़िए- अखिलेश यादव के इस करीबी नेता ने मूर्ति तोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा जिनकी मूर्ति टूटी, वह भगवान नहीं
आपको बता दें कि आजम खान जिले में Samajwadi Party के विधायक की याद में आयोजित एक मुशायरे में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि मुस्लिम बादशाहों ने आछ सौ साल तक राज किया, पर कोई बड़ा कार्य नहीं किया। आजम खान ने कहा कि बादशाहों ने सिर्फ जंग जीतने, किले बनवाने और शादियां करने का काम किया।
_62013702_100x75.png)
_706431586_100x75.png)
_321518670_100x75.png)
_1437913787_100x75.png)
_1304778370_100x75.png)