img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद जहां BJP खेमे में मायूसी छाई है। तो वहीं सपा व बसपा में खुशी का ठिकाना नहीं है।

आपको बता दें कि हाथरस में भी सपा-बसपा के नेताओं ने मिलकर जीत का जश्न मनाया। दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का बधाई दी। 2019 में भी इसी तरह जीतेंगे इस मौके पर बीएसपी के कोर्डिनेटर ब्रजमोहन राही ने कहा कि इस हार के बाद नैतिकता के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पढ़िए- अमित शाह ने बुलाई बैठक, केशव के सीएम बनने के कयास तेज

पढ़िए- अखिलेश यादव का 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, मायावती को कहा…

ब्रजमोहन राही का कहना है कि 2019 में भी इसी तरह गठबंधन से जीत दर्ज करेंगे। तो वहीं बसपा के वरिष्ठ नेता ललन बाबू ने कहा कि BJP सरकार जाति विशेष को टारगेट कर रही है। प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर करा रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता BJP को सबक सिखाएगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ 2019 ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ░Óñ¥Óñ«ÓñùÓÑïÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑÇ…

--Advertisement--