एमएलसी चुनाव को लेकर मायावती ने लिया ये फैसला, कहा सपा को…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। Bahujan Samaj Party (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सपा को झटका दिया है। सोमवार को मायावती ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में होने वाले अगले उप-चुनावों में उनकी पार्टी किसी का समर्थन नहीं करेगी।

गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनावों में बसपा के समर्थन से जीतने के बाद कैराना और नूरपुर के उप-चुनावों में भी सपा मायावती से उम्मीद लगा रही थी। लेकिन मायावती ने साफ संकेत दे दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले उप-चुनाव सपा को अपने दम पर लड़ने होंगे।

पढ़िए- मायावती ने बनाया यह मास्टर प्लान, मोदी-योगी सहित कार्यकर्ताओं के उड़े होश

Times of India की एक खबर के अनुसार, सोमवार को मायावती ने बसपा के जिला और क्षेत्रीय संयोजकों के साथ एक बैठक की। इसके बाद जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है। ‘गोरखपुर और फूलपुर के बाद बसपा भविष्य के किसी उप-चुनाव के लिए सक्रिय नहीं रहेगी।’

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव के बाद अब MLC चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, मायावती…

आपको बता दें कि बसपा की यह घोषणा 3 दिन पहले हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार की हार के बाद आयी है। उस समय मायावती ने सपा के प्रयासों को लेकर संतोष जताया था। लेकिन उसके बाद शनिवार को उन्होंने कहा था कि बसपा उम्मीदवार को जिताने के लिए विधायक रघुराज प्रताप सिंह पर निर्भर होकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाई है।

गौरतलब यह है कि सोमवार की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी के लोगों से बातचीत के दौरान मायावती ने कहा कि 2019 में भाजपा को केंद्र में वापसी करने से रोकने के लिए बसपा। सपा और अन्य सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना चाहिए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñê Cross Voting ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñàÓñ¼ Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑç…

Related News