यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। अभी हाल ही में विधानसभा में भगवान राम पर आरोप लगाकर BJP के विधायक देवमणि द्विवेदी पर शामत आती नजर आ रही है। दरअसल, उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित टिप्पणी की है। आपको बता दें कि विधायक देवमणि योगी के करीबी माने जाते है।
विधायक देवमणि ने कहा कि श्रीलकां से लौटते वक्त भगवान राम ने गोमती नदी में अपने पाप धोए। इस पर आपत्ति जताते हुए समाजवादी पार्टी के सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं और BJP विधायक द्वारा उनको पापी कह देने से मेरी भावनाएं आहत हुई हैं।
पढ़िए- नरेश अग्रवाल को लेकर मायावती के बाद अब जया बच्चन ने इस तरह दिया जवाब, कहा…
फिलहाल, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए संभाला और कहा कि BJP सदस्य ने भगवान राम के पापी होने वाली बात नहीं कही और यह बात आप अपनी तरफ से बना रहे हैं। तो वहीं सूत्र की माने तो BJP विधायक अपने पद से हटाए जा सकते है।
पढ़िए- सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा बीजेपी ने 8 करोड़ में…
इस कड़ी में BJP सदस्य राम चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए E-टेंडरों में भी दबाव बनाने का आरोप लगाने पर सपा के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। सपा सदस्य राकेश सिंह की आपत्ति थी कि कोई व्यक्ति विशेष हो सकता है, लेकिन पूरी पार्टी पर टिप्पणी करना असंसदीय है। इसको कार्यवाही से निकलवाया जाए। सदस्यों की हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने स्थिति को संभाला।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--