लखनऊ ।। Samajwadi Party के कद्दावर नेता आजम खान ने तीन तलाक पर कानून का जिक्र कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तंज कसा है।

उन्हेंने कहा है कि भाजपा की हमेशा बांटो और राज करो की नीति रही है इसी के तहत मुस्लिम महिलाओं को रिझाने के लिए तीन तलाक पर कानून का शिगूफा छोड़ा है। मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी का नाटक रचाया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ बेकसूर मुस्लिमों को कुल्हाड़ी से काटा जा रहा है।
पढ़िए- 2019 के चुनाव को लेकर RSS ने भाजपा को दी धमकी, कहा अगर ऐसा नहीं हुआ…
पेट्रोल से जलाया जा रहा है इंसानियत के इस कथन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरा भी संजीदा नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुराने पाक में पैदा होने से लेकर मरने तक का तरीका और कानून दर्ज है तीन तलाक ही नहीं, हर बुरे काम की सजा कुराने पाक में तय कर दी गई है, लिहाजा मुसलमानों को बजाहिर किसी कानून की जरूरत नहीं है।
कुरान पाक में चोरी हत्या बलात्कार समेत हर जुर्म की सजा सजा निर्धारित है उन्होंने फिर दोहराया एक बार कुरान का कानून लागू कर दिया जाए समाज में खुद बहुत सुधार आ जाएगा।DDC NEWS AGENCY
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
