लखनऊ ।। राज्यों का सबसे बड़ा राजनीतिक सूबा उत्तर प्रदेश में उप-चुनावों को लेकर बहुत घमासान मचा हुआ है। इसी बीच यूपी की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में निषाद दल ने सपा को अपना समर्थन दे दिया है।
ऐसे में पीस पार्टी ने भी Samajwadi Party में विलय के बाद समर्थन मिलना अखिलेश यादव के लिये बड़ी उपलब्धि है। पीस पार्टी और निषाद दल का समर्थन सपा को मिलने के बाद BJP की मुश्किलें बढ़ गई है। जिसका असर होने वाले चुनाव में साफ देखने को मिल जाएगा। सूत्रों की माने तो BJP के कुछ और दिग्गज नेता Samajwadi Party में शामिल हो सकते हैं।
पढ़िए- पूर्व सीएम अखिलेश ने फिर बताई हर जान की कीमत, योगी सरकार को दी नसीहत
तो वहीं पीस पार्टी के मुखिया अध्यक्ष डा. अय्यूब भी Samajwadi Party में शामिल हो गए है। पीस पार्टी का चुनाव से पहले Samajwadi Party में विलय करना अखिलेश यादव की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सामाजित हितों को ध्यान में रखकर हमने गठबंधन किया है। अभी तक निषाद समाज BJP के साथ रहता था जिसका फायदा उन्हें चुनावों में मिलता रहा, लेकिन अब हमारा समाज BJP से अलग हो चुका है। ऐसे में हमारा पूरा समर्थन सपा और अखिलेश यादव के लिए है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--