मिट्टी में दफन, एक पैर बाहर, धूल हटाई तो निकला जिंदा बच्चा

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सिद्धार्थ नगर के एक ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था तभी वहां कुछ लोगों को एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने लगी। जब लोगों ने आस-पास देखना शुरू किया तो उन्हें एक नवजात बच्चा मिट्टी में दबा मिला जिसका एक पैर बाहर था। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ये पूरी घटना सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया क्षेत्र के निपनिया गांव की है। गांव के ही एक क्षेत्र में निर्माण का काम चल रहा था। लोगों ने बताया कि उन्होंने एक मासूम के रोने की आवाज सुनी थी। जल्द ही, उन लोगों ने उस दिशा में ढूढ़ना शुरू किया। तभी उन लोगों की नजर मिट्टी और रेत के टीले पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु का पैर मिट्टी से बाहर निकला हुआ है।

पढ़िएःलड़की के जलते हुए शव को देख सुबह शौच करने गये लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप!

ग्रामीणों ने नवजात बच्चे को मिट्टी के ढेर से फौरन बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने फौरन ही मिट्टी में दबे मिले नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहुंचाया। जहां पर चिकित्सा टीम ने शिशु की साफ सफाई की साथ ही उसकी संक्रमण की भी जांच की। गांव वालों ने बताया कि बच्चा तीन दिन पहले ईद के दिन मिला था।

Related News