राजधानी में 31 जुलाई तक होंगे सवा 5 लाख मामले, चाहिए होंगे 80 हजार बेड- मनीष सिसोदिया

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुवाई में मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मौजूद रहे। बैठक के मनीष सिसोदिया ने कहा कि यदि इसी तरह केस बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक पांच लाख से ज्यादा कोविड-19 केस हो जाएंगे।

sesodia 1

इस बैठक में शामिल होने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने दिल्ली के अस्पतालों को सभी मरीजों के लिए खोलने का मामला उठाया और एलजी साहब से पूछा कि अंतिम सरकार के फैसले को क्यों पलटा गया। इस पर राज्यपाल साहब कोई जवाब नहीं दे पाएं।

पढ़िए-अब इंडिया में हुई अमेरिका जैसी घटना, युवक की गर्दन पर चढ़ बैठा पुलिस अफसर

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एलजी के फैसले से दिल्ली-वासियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि 30 जून तक 15 हजार बेड की आवश्यकता होगी और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की आवश्यकता होगी। 31 जुलाई तक 5 लाख से अधिक केस हो सकते हैं।

Related News