img

नई दिल्ली ।। आईसीसी World Cup 2019 नजदीक आ रहा है और इसको लेकर दुनियाभर की टीमें अपने बेस्‍ट खिलाड़ियों को तराशने और तलाशने की प्रक्रिया से गुजर रही हैं. इस रेस में टीम इंडिया भी शामिल है और सबसे अधिक चर्चा रवींद्र जडेजा की हो रही है. सच कहा जाए तो कप्‍तान विराट कोहली, चयनकर्ता और बीसीसीआई इंग्‍लैंड में होने वाले World Cup के लिए खिलाड़ियों की खोज में जुट गए हैं. जबकि ऑलराउंडर को लेकर टीम इंडिया की असमंजस की स्थिति लगातार बरकरार है.

पिछले काफी समय से हार्दिक पंड्या ने खेल के सभी फॉर्मेट्स में अपने दमदार प्रदर्शन से इस कमी को पूरा करने की कोशिश की लेकिन हाल फिलहाल वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन क्‍या वह सभी फॉर्मेट्स में स्‍पेशलिस्‍ट कहलाने का दम रखते हैं.

पढ़िए- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए कुलदीप यादव, नाम जानकर यकीन करना होगा मुश्किल

यकीनन रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम और पांचवें वनडे में 9.5 ओवर में 34 रन चार विकेट लिए और इसके साथ ही ऑलराउंडर की बहस फिर से शुरू हो गई है. हालांकि इंग्‍लैंड के हालातों में टीम के पास एक से अधिक ऑलराउंडर होंगे तो टीम को बहुत फायदा मिल सकता है.

बहरहाल, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्‍तान कोहली ने ऑलराउंडर को लेकर कहा, ‘जब हार्दिक (पंड्या) फिट होकर खेलने के लिये सही हो जाता है तो आपको देखना होगा कि World Cup में आप किस संयोजन के साथ जाना चाहोगे. अगर हार्दिक फिट होता है तो केदार भी स्पिन विकल्प बन सकता है. हार्दिक के फिट होने से आपको चार तेज गेंदबाजों के विकल्प भी मिलते हैं, जिसमें केदार और एक अन्‍य स्पिनर हो सकता है.’

कोहली ने आगे कहा, ‘आपको एक और स्पिन विकल्प की जरूरत हो सकती है और ऐसे में जडेजा भी अहम बन सकते हैं. मुझे लगता है कि उसने टेस्ट मैचों में भी गेंद और बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया है. यकीनन वह अपने खेल को बखूबी समझता है. उसने खुद पर काफी मेहनत की है,खासकर सफेद गेंद से.’

जडेजा ने साल 2018 में सिर्फ चार टेस्‍ट खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 21.55 के औसत से 18 विकेट लिए हैं. ये अच्‍छा प्रदर्शन कहा जा सकता है लेकिन वह नियमित तौर पर प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं रहते हैं. हालात कुछ ऐसे हैं कि इंग्‍लैंड दौरे पर तो उन्‍हें सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्‍ट में मौका मिला था. ये अलग बात है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वह दोनों टेस्‍ट खेले.

जबकि वनडे क्रिकेट की बात करें तो वह इस साल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 24.57 के औसत से 14 शिकार किए हैं. लेकिन पिछले तीन साल (2015, 2016 और 2017) में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 2015 में उनका गेंदबाजी औसत 49.50, 2016 में 85.66 और 2017 में 60.12 रहा था और इस दौरान वह 27 मैचों में सिर्फ 21 विकेट ले सके थे. जबकि उनका इकोनॉमी रेट 5 से ज्‍यादा था. जुलाई 2017 से टी20 टीम से बाहर चल रहे जडेजा का वनडे टीम की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होने का सीधा सा मतलब यजुवेंद्र चहल का पत्‍ता साफ होना है, जो कि इस वक्‍त सीमित ओवर क्रिकेट के स्‍टार गेंदबाजों में शामिल हैं.

फोटो- फाइल