क्रिकेट जगत का सबसे वो कप्तान जिसने 10 साल पहले ही कर दी थी अपने मरने की भविष्यवाणी!

img

नई दिल्ली॥ क्रिकेट की दुनिया में एक से एक होशियार कप्तान रहे हैं। मगर इन होशियार कप्तानों में एक ऐसा क्रिकेटर रहा है जिसे एक बहुत बेहद चतुरता के साथ कप्तानी करते देखा गया है। लेकिन साथ ही इस कप्तान के करियर का अंत जिस तरह से हुआ उससे ये क्रिकेट इतिहास के सबसे विवादित कप्तानों में शुमार हो गया।

Hansie Cronje

हम यहां पर बात कर रहे हैं के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये की, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इन्होंने अपने करियर में विवादित अंत के लिए जाने जाते हैं। सन् 2000 में क्रिकेट जगत में हैंसी क्रोन्ये का नाम मैच फीक्सिंग में आने के बाद भूचाल आ गया। इण्डिया के दौरे पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान हैंसी क्रोन्ये के साथ ही इस दौरान कई दिग्गजों के नाम मैच फीक्सिंग में लिप्त पाए गए। इसके बाद 32 साल की उम्र में ही हैंसी क्रोन्ये के करियर पर लाइफ बैन के साथ करियर का अंत हो गया।

हैंसी क्रोन्ये का करियर सन् 2000 में खत्म हो गया इसके बाद करीब दो साल में उनकी मौत भी बड़े नाटकिय रूप से एक प्लेन क्रैश में हो गई जिसको करीब 18 साल का वक्त पूरा हो चुका है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विवादित कप्तान के रूप में पहचाने जाने वाले 1 जून 2002 को केपटाउन में प्लेन क्रैश के दौरान अपने जीवन से हाथ धो बैठे। हैंसी क्रोन्ये ने जिस तरह से विश्व को अलविदा कहा वो सबसे अधिल झटका देने वाला समय रहा।

पढ़िए-कोहली की पिटाई से नहीं डरता पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज, जानिए उस खिलाड़ी का नाम

लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि हैंसी क्रोन्ये ने अपनी मौत की भविष्यवाणी खुद कर दी थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की मौत के बाद उनके भाई फ्रांस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि साल हैंसी क्रोन्ये ने उनकी मौत के 1 दशक पहले ही अपनी मौत की भविष्य वाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि हम लोग क्रिकेट के लिए बहुत सफर करते हैं। कभी बस तो कभी प्लेन से। अब लगता है कि मेरी मौत एक विमान दुर्घटना में होगी।

Related News