img

छत्तीसगढ़ में विधानसभा इलेक्शन की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही चुनावी शराब, पैसे और अन्य समाग्री बरामद हो रही है। रविवार को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस और एसएसटी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से ₹15 लाख की चादर बरामद की है। 

दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि अलग अलग स्थानों पर एसएसटी और प्रतिबंधित क्षेत्र के थानों की पुलिस चेकिंग प्वाइंट निरंतर काम कर रही थी। जेवरा सिरसा पुलिस निरंतर वाहनों की चेकिंग करने में लगी हुई थी। रविवार को एसएसटी टीम दुर्ग शहर चौकी प्रभारी चेतना सिंह चंद्राकर ने जेवरा सिरसा चौकी के सामने चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक यूपी सात आठ डीएन 0951 वहां से गुजरा।

पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो उसके अंदर ₹15 लाख का चादर मिला है। पुलिस के मुताबिक ट्रक का पूरा कंटेनर नई चादरों से भरा हुआ था। ड्राइवर से चादर का बिल मांगा गया, वह नहीं दे सका। हुए पुलिस ने आला अपसरों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 102 की कार्रवाई की गई है।

जब्त की गई चादरों की कुल कीमत 15 लाख बताई जा रही है। चुनावी आचार संहिता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी तारतम्य में चौकी जेवरा सिरसा के द्वारा और एसएसटी टीम के द्वारा जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर की जांच की गई जिसमें अवैध रूप से चादरों का परिवहन किया जा रहा था। जिसको 102 के तहत जब्ती की गई है। 

--Advertisement--