img

संवाददाता - रामबाबू विश्वकर्मा
बांदा / बबेरू। मामला बबेरू तहसील अंतर्गत भदेहदू गांव का है जहां खेल-खेल में तालाब में डूबकर मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। परिजन पूरा दिन उनकी खोजबीन करते रहे। शनिवार की देर शाम तालाब में शव उतराने से परिजनों को जानकारी हो सकी।

कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी राजेश की पुत्री लक्ष्मी (6) व पुत्र रवि उर्फ आशीष (4) के घर के पास जिरवा तालाब बना हुआ है। भाई-बहन दोनों खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए। वहां तालाब में वह डूब गए। काफी देर तक परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिले। बाद में उनका शव तालाब में उतराता देखा तो परिजनों को जानकारी हो सकी। उन्होंने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मां पान कुमारी ने बताया कि पिता गुजरात के ओखा गांव में मजदूरी करता है। बबेरू कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी!

 

--Advertisement--