चीन ने फिर से अपनी दादागिरी दिखानी शुरू कर दी है। दरअसल, सबसे शक्तिशाली बनने का सपना देखने वाले ड्रैगन ने एक मर्तबा फिर से ताइवान की तरफ लड़ाकू विमान भेज अपनी ताकत का दिखावा किया है।

जानकारी के मुताबिक ड्रैगन ने निरंतर दूसरे दिन शनिवार को ताकत दिखाते हुए इस कमजोर देश (ताइवान) की तरफ 39 फाइटर प्लेन भेजे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी डिटेल्स दी है।
आपको बता दें कि ये ड्रैगन का दो दिन में दूसरा बड़ा शक्ति प्रदर्शन है। इससे पहले भी चीन अपने लड़ाकू विमान भेज ताइवान को धमकाने का प्रयास करता रहा है। तो वहीं चीन की इस हरकत पर ताइवान ने कहा कि हवाई रक्षा क्षेत्र में सवेरे और रात में दो बार में 39 विमानों ने एंट्री की। तो वहीं ड्रैगन ने इसी तरह शुक्रवार को भी स्व शासित द्वीप के दक्षिणी क्षेत्र में 38 विमान भेजे थे।
_345739654_100x75.jpg)
_1687023608_100x75.jpg)
_1546744940_100x75.jpg)
_888632272_100x75.jpg)
_1344300631_100x75.jpg)