बड़ी परेशानी में चीन! इन चीजों की किल्लत से जूझ रहा ड्रैगन

img

पिछले के कई सालों में चीन को दुनिया की सबसे तेज़ गति से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में जाना गया है। लेकिन चीन का सकल घरेलू उत्पाद दर साल 2014 में सिर्फ 7.4 फीसद ही रही है। आर्थिक वृद्धि की ये दर साल 2014 में बीते दो दशक में सबसे कम रही है ।

China flag

तो वहीं दुनिया को सबसे खतरनाक बीमारी, कोरोना देने के बाद से चीन अब पूरे विश्व के लिए खलनायक बन गया है। चीन चाहे कितने भी बहाने बनाए, कितनी भी सबूत पेश करें, मगर जमीनी हकीकत यही है कि कोरोना का वायरस चीन से आया और इसने पूरी दुनिया में कहर ढा दिया है।

करोड़ों की जानें ले लीं और लाखों घर तबाह कर दिए। विश्व में कोरोना नामक जैविक हथियार वुहान की लैब में ही बन कर तैयार हुआ है। ड्रैगन की इसी हरकत की वजह से विश्व के कई शक्तिशाली देश उसके विरूद्ध एकजुट हो गए हैं। दुनिया पर कहर बरसाने वाला चीन अब खुद मुसीबतों से घिरा हुआ है। बिजली संकट, अनाज की किल्लत से लेकर बाढ़ की मार तक, चीन सबकुछ झेल रहा है।

 

Related News