चीन कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए कर रहा ये काम, जल्द हो जाएगी भरपाई

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं कोरोना वैश्विक अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट पहुंचा रहा है। दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक पहुंच गई है।

आपको बता दें की इससे अमेरिका से लेकर चीन तक की अर्थव्यवस्था डावांडोल हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों से ठहर से गए चीन ने सोमवार को रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) में 0.20 प्रतिशत की कटौती की। इससे बैंक अपना पैसा पीपुल्स बैंक आफ चाइना (चीन का केंद्रीय बैंक) के पास अतिरिक्त धन रखने के बजाय बाजार में उधार देने को प्रेरित होंगे।

वहीं ज्ञात हो कि इसके साथ ही चीन सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए अपने विनिर्माण क्षेत्र को पूरी क्षमता के साथ चालू करने की तैयारी की है। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से चीन में बंदी के बाद अब विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन फिर शुरू हो गया है।

बता दें की देश की 98.6 प्रतिशत प्रमुख औद्योगिक कंपनियों ने फिर काम शुरू कर दिया है। एमआईआईटी के उपाध्यक्ष Xin Guobin ने सोमवार को यहां बताया कि दो करोड़ युवान (लगभग 28.4 लाख डॉलर) से अधिक वार्षिय आय वाली औद्योगिक कंपनियों में लगभग 89.9 प्रतिशत कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।

कोरोना की तैयारियों पर CM योगी ने लगाई नोएडा के डीएम को फटकार, अब मांगी 3 महीने की छुट्टी

Related News