जानवरों की आंतों और सींग से चीन ने तैयार की देसी दवाई, CORONA मरीजों के उपचार के लिए बताया कारगर

img

बीजिंग ।। चाइना के वुहान से शुरू हुए CORONA के कहर से आज पूरा विश्व मुसीबत में है। लाखों लोग इसकी चपेट में हैं तो कई लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि ये रोग जानवरों की वजह से फैली है। इसके बावजूद चीन अपने प्रयोगों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने जानवरों की आंतों व सींग से एक ऐसा नुस्खा तैयार किया है। उसने CORONA के रोगियों का उपचार करने के लिए इस दवा को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

चाइना के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने CORONA के मरीजों के उपचार के लिए कुछ दवा के बारे में बताया है। इसमें एक ऐसी दवा भी शामिल है। जिसे बनाने के लिए जंगली भालू के बाइल (गॉल ब्लैडर के भीतर पाया जाने वाला तरल पाचक पदार्थ), बकरी के सींग और तीन प्रकार के पौधों का प्रय़ोग किया गया है। हालांकि चीन के इस सुझाव का पशु कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।

आपको बता दें कि 90 दिन पूर्व CORONA की महामारी में अब तक लगभग 23000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि इससे 5 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वैज्ञानकों की मानें तो CORONA वायरस चमगादड़, सांप, पैंगोलिन या किसी अन्य जानवर से उत्पन्न हुआ है। चीनी स्वास्थ्य अफसरों ने भी जनवरी में इसकी पुष्टि की थी।

पढ़िए-सुपर पावर अमेरिका ने CORONA के सामने टेक दिए घुटने, सीनेट ने उठाया बड़ा कदम

Related News