
बीजिंग॥ भारत के विवादित पड़ोसी देश चीन तथा हिंदुस्तान का परर मित्र अमेरिका के बीच तनाव अब विश्व में किसी से छिपा नहीं है। इस तनाव के बीच ही चीनी फौज ने अमेरिका को विश्व की शांति के लिए विनाशकारी बताया है।
चीनी सेना के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में अमेरिका पर हमला बोला गया है। ये भाषण पेंटागन की ओर से पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के बाद की गई है जिसमें चीन के सैन्य मनसूबों का जिक्र किया गया था। चीन ने अपने बयान के साथ ही पेंटागन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
अमेरिकी रिपोर्ट को बताया फर्जी
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान की ओर से अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट को अमेरिका के बेकार के ख्यालों को उजागर करने वाला बताया है। यह रिपोर्ट इसी माह रिलीज हुई है। वू कियान ने कहा कि बहुत से सालों तक आए सुबूत में स्पष्ट है कि अमेरिका क्षेत्रीय अशांति पैदा करने में सबसे आगे रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को भंग करने वाला और विश्व की शांति को खत्म करने वाला देश रहा है। सुधर जाओं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस ओर ध्यान दिलाया कि कैसे यूएस ने इराक, सीरिया, लीबिया तथा दूसरे मुल्कों में कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिका खुद की तरफ कभी नहीं देखता मगर एक फर्जी रिपोर्ट जिसमें चीन के सामान्य रक्षा और मिलिट्री निर्माण के बारे में झूठी बातें लिखी हैं, उसे जारी कर देता है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह यूएसए से कहेंगे कि वह पहले चीन के राष्ट्रीय रक्षा और सैन्य निर्माण के मकसद को देखे और फिर कोई बयान दे और इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी करें।