हिंदुस्तान के खिलाफ चीन ने लिया ये बड़ा फैसला, घोड़ों-गधों से लद्दाख में पहुंच रहा ये सामान

img

चीन ने भारत के खिलाफ जाकर एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, चीनी आर्मी इन दिनों तिब्बत में हिंदुस्तान से सटी सरहद पर गदहों व खच्चरों के मदद से फॉरवर्ड लोकेशन पर सैन्य साजो सामान और रसद की आपूर्ति कर रही है। खुद ग्लोबल टाइम्स ने ही चीनी आर्मी के ‘मिशन खच्चर’ की रिपोर्ट प्रकाशित की है।

China Army

चीनी अखबार ने रिपोर्ट में लिखा है कि चीनी आर्मी की तिब्बती मिलिशिया परिवहन इकाइयां सरहद पर ज्यादा ऊंचाईयों पर स्थित कठिन वातावरण में आपूर्ति करने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण के रूप में खच्चरों व घोड़ों का भी इस्तेमाल कर रही है। दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के नगरी प्रान्त के रुतोग काउण्टी में तिब्बती मिलिशिया सैनिक की सप्लाई यूनिट चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को साजो सामान पहुंचा रही है।

ऐसे लोगों को बना रहा बलि का बकरा

ड्रैगन तिब्बती मिलिशिया सैनिकों को दोयम दर्जे का समझता है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की रुतोग काउंटी पार्टी समिति और सरकार ने चीनी जवानों को हर कीमत पर सामान और गोला-बारूद पहुंचाने के आदेश जारी किए हैं। शिनजियांग मिलिट्री कमांड के अंदर काम करने वाले तिब्बती मिलिशिया के फौजी अपने जान को जोखिम में डालकर दुर्गम क्षेत्रों में चीनी आर्मी के लिए सामान पहुंचाते हैं। फिर भी इनकों चीन में आर्मी के बराबर का दर्जा नहीं हासिल है।

 

Related News