चीनी ऐप्स हटाने वाला ऐप इंडिया में हुआ लोकप्रिय, 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान में इन दिनों चीनियों के विरूद्ध सेंटिमेंट तेजी से बन रहे हैं। कोविड-19 संकट के बाद लद्दाख में बॉर्डर से जुड़ी परेशानियों को लेकर लोगों में ये सेंटिमेंट और भी तेजी से बढ़ रहा है।

Remove China Apps

चूंकि हिंदुस्तान में चीनी प्रोडक्ट्स और ऐप्स बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए कहीं कहीं लोगों ने इनका बायकॉट करना शुरू किया है। चीनी ऐप्स हटाने के लिए एक इसी तरह का एक ऐप आया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है। इसी बीच एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम Remove China Apps है। इस ऐप को जयपुर बेस्ड एक स्टार्टअप ने लॉन्च किया है।

अमेरिका की आवाम भड़की, प्रदर्शनकारियों के निशाने पर व्हाइट हाउस, ट्रंप गए बंकर में

दरअसल ये एप्लीकेशन जैसा नाम में लिखा है वही कार्य करता है। ये ऐप यूजर के स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड चीनी ऐप्स को डिटेक्ट करके उन्हें अनइंस्टॉल कर देता है। फिलहाल गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री चार्ट में ये एप्लीकेशन रैंक कर रहा है। इस ऐप्स को यूजर्स अच्छी रेटिंग भी दे रहे हैं और फिलहाल इसकी रेटिंग 4.8 है। डाउनलोड की बात करें तो अब तक इस ऐप को देश भर में 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये ऐप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है और इसका साइज 3.5MB का है।

पढि़ए- सुपर पावर देश में सड़कों पर कोहराम, 25 शहरों में लगा कर्फ्यू; इन 3 शब्दों ने फैलाई हिंसा

Related News