दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर सीएम केजरीवाल का सबसे बड़ा कदम, गृह मंत्रालय से की ये मांग

img

नई दिल्ली॥ भारत की राजधानी दिल्ली में हिसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कई क्षेत्रों में दंगाईयों ने जमकर उत्पात मचाया है। दिल्ली में हिन्सा का निरंतर चौथा दिन है। इस बीच जो बड़ी खबर आ रही है वो ये कि सीएम केजरीवाल ट्वीट के जरिए दिल्ली के हालातों पर काबू करने के लिए आर्मी मंगाने की बात कही है।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अब इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सेना बुलाई जाए। दिल्ली मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह दिल्ली में हिंसक घटनाओं को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा… मैं पूरी रात कई लोगों के साथ था, इस दौरान कई क्षेत्रों में भी गया जहां हालात बहुत खराब हैं।

पुलिस हालातों पर काबू करने में नाकाम हो रही है, ऐसे में आवश्यकता है कि दिल्ली में सेना बुलाई जाए। जिन क्षेत्रों में हालात बहुत खराब हैं वहां कर्फ्यू लगाया जाए। इस संबंध में मैं गृहमंत्रालय को एक लेटर भी लिख रहा हूं। इससे पहले सीएम केजरीवाल के आवास का दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मंगलवार देर रात घेराव कर लिया। 30 छात्रों को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया। दरअसल ये लोग दिल्ली हिन्सा में सख्त कार्रवाई और शांति बहाली की मांग कर रहे थे।

पढि़ए-दिल्ली हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी महिलाओं ने की बड़ी घोषणा, कह दी इतनी बड़ी बात

Related News