CM Yogi-biggest mall gift : सीएम योगी लखनऊ को ​देंगे ​उत्तर भारत के 22 लाख वर्गफीट में सबसे बड़े मॉल की सौगात

img

CM योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन, करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला ये मॉल

mall lulu hyper market
Lucknow News लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है बता दें ​कि सीएम योगी 22 लाख वर्गफीट में सबसे बड़े मॉल की सौगात देने का वादा पूरा करने का दायित्व निभाने पर सफल रहें। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22 लाख वर्गफीट में सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन करेंगे।

 

ये है इस मॉल कि खुबियां

इस मॉल की खिसियात यह है कि यहां तैयार हुए फूडकोर्ट में एक साथ 1600 लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। मॉल के नादर 15 रेस्त्रां और 25 आउटलेट हैं। यह मॉल कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मॉल के पार्किंग में एक साथ 3000 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सोमवार से आम पब्लिक के लिए यह मॉल खुल जाएगा।

दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है। 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है।

इस मॉल की खिसियात यह है कि यहां तैयार हुए फूडकोर्ट में एक साथ 1600 लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। मॉल के नादर 15 रेस्त्रां और 25 आउटलेट हैं। यह मॉल कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मॉल के पार्किंग में एक साथ 3000 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।

सबकुछ एक ही छत के नीचे

लुलु मॉल लखनऊ के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने बताया कि मॉल लोगों को शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के अंतरराष्ट्रीय अनुभव कराएगा। एक ही छत के नीचे यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ का यह मॉल लुलु समूह का पांचवां शॉपिंग मॉल है। गौरतलब है कि लखनऊ के मॉल को बनाने की घोषणा इंवेस्टर्स समिट में हुई थी।

Dayashankar Singh Father Passes Away: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता का निधन, बिहार के बक्‍सर में होगा अंतिम संस्‍कार

 

Related News