कोरोना महामारी में आम आदमी की परेशानी बढ़ी रही पेट्रोल-डीजल में लगी आगः कांग्रेस

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 दिन से लगी आग कोरोना संकट के समय आम आदमी की परेशानियों को और बढ़ा रही है। कांग्रेस ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट के समय आम आदमी की थोड़ी-बहुत बची हुई खुशियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार महंगाई की आग में राख करना चाहती है।

Congress

विपक्षी दल ने कहा है कि इस संकट के समय में आर्थिक तौर पर हर देशवासी की कमर टूटी पड़ी है। लेकिन भाजपा सरकार महंगा पेट्रोल-डीजल बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। यह समय तिजोरी भरने का नहीं बल्कि जनता की राहत के लिए सरकार की तिजोरियां खोलने का है। पार्टी ने सवाल किया कि आखिर भाजपा को देशवासियों से इतनी नफरत क्यों है?

कांग्रेस ने केंद्र पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछले छह साल से ईंधन पर लगने वाले कर में वृद्धि कर मुनाफाखोरी कर रही है। इस संकट के समय में भी भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि कर आम जनता पर अपनी महंगाई की कैंची चलाकर जेब काट रही है।

पढि़ए-शेखर कपूर का सुशांत के सुसाइड पर कही ये बात- मुझे मालूम था कि…

विपक्षी दल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आग जो लगी है तेल की कीमतों में, इसे कभी यूँ भुलाया न जाएगा। इतना मशगूल न हो अपने अहंकार में, हर नाकामी का हिसाब लिया जाएगा।’

Related News