असम की राजनीति में कांग्रेस ने मचाई हलचल, CM सर्बानंद को दिया ये ऑफर

img

नागरिकता कानून का सबसे ज़्यादा विरोध असम में ही देखने को मिला था, जिसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने कई कर्यक्रम रद्द भी किये थे. इसी बीच इस मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही कांग्रेस ने असम में एक बड़ा दांव चला है. जिसके बाद से ही राजनीति गलियारों में हलचल मच गई और सरकार गिरने की बात होने लगी है.

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता ने बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को ऑफर दिया है कि वो असम के हित में सरकार से इस्तीफा दें और वैकल्पिक सरकार का गठन करें. वहीं विधायक दल के नेता और नाजिरा विधानसभा से विधायक देबब्रत साइकिया ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को यह ऑफर दिया है. उन्होंने इसके पीछे असम की अस्मिता का हवाला दिया है.

वहीँ ऑफर के साथ देबब्रत ने कहा है कि सर्बानंद राज्य के हित में एक ऐसी सरकार बनाएं जो असम अकॉर्ड का समर्थन करे और नागरिकता संशोधन कानून को असम में लागू होने से रोके.कांग्रेस विधायक देबब्रत ने पिछले साल दिसंबर में संसद के दोनों सदनों से पास हुए नागरिकता कानून को असम अकॉर्ड का उल्लंघन बताया है.

इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दल होने के नाते असम विधानसभा में असम अकॉर्ड लागू करने का प्रस्ताव पास किया जाए और नागरिकता संशोधन कानून को लागू होने से रोका जाए.उन्होंने असम के राज्यपाल से भी असम अकॉर्ड लागू करवाने की गुजारिश की और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उन्हें राज्य हित में बीजेपी सरकार छोड़ वैकल्पिक सरकार बनाएं.

मौसम विभाग का अलर्ट- इस तारीख के बाद से यहां ठंड तोड़ डालेगी सारे रिकॉर्ड, बरसेगा इतना पानी कि॰॰॰

Related News