
मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी भी सदस्य के जाने का सवाल ही नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह बात कही। वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें दावा किया गया है कि अगले महीने संघ अपने एक कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बुलावा भेज सकता है।
खड़गे ने कहा, “पहले बुलावा आने दीजिए। यह सब चुनावी कवायद है। अगर राहुल मुझसे वहां जाने के बारे में पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि वहां जाने का कोई सवाल ही नहीं है। ऐसे लोगों से मंच साझा करने की जरूरत नहीं।” खड़गे 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “कर्नाटक में एक छोटी स्थानीय पार्टी (जनता दल-एस) के पास 37 और हमारे पास 80 सीट थी। लेकिन धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए हमने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया। इसलिए संघ के मुख्यालय में राहुल या किसी कांग्रेसी के जाने का प्रश्न ही नहीं।”
क्या सजा के लिए तैयार हैं पीएम?
नोटबंदी के बाद 99.3 फीसद पुराने नोट बैंकों में वापस आने की रिजर्व बैंक की रिपोर्ट को देखते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। नोटबंदी के समय गलत साबित होने की स्थिति में सजा पाने को तैयार रहने की प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर खड़गे ने कहा, “मैं संसद सत्र में पूछूंगा कि आपने ऐसा कहा था। अब आपको कहां सजा दी जाए? दिल्ली के विजय चौक पर या कहीं और?”
--Advertisement--