कांग्रेस का रुख नरम, प्रदेश प्रभारी बोले, सचिन के लिए दरवाजे हमेशा खुले

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस की ओर से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट की पार्टी में फिर से वापसी की कोशिशें जारी है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं।

पांडे ने बुधवार को एक ट्विट के जरिए नरम रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे और उन्हें उनकी गलती समझ आए। मेरी प्रार्थना है भाजपा के मायावी जाल से वो बाहर निकल आए।

प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था

इससे पूर्व मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी ने एक महत्‍वपूर्ण निर्णय करते हुए सचिन पायलट को कांग्रेस के उप मुख्‍यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था। बाद में पार्टी ने पायलट और उनके साथियों पर और शिकंजा कसते हुए उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसके तहत विधानसभा अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी की शिकायत पर पायलट समेत 19 असंतुष्ट विधायकों को नोटिस जारी किया और उनसे शुक्रवार तक जवाब मांगा है।

इधर नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पायलट समर्थक विधायकों को अध्‍यक्ष का नोटिस भेजना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि व्हिप सिर्फ विधानसभा में लागू होता है। पार्टी बैठकों में लागू नहीं होता है। नोटिस भेजना विधानसभा सचिवालय का क्षेत्राधिकार ही नहीं बनता।

Related News