img

लखनऊ ।। कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश और मायावती को एक साथ आने के संकेत दए है। इसी बीच पार्टियों के साथ कांग्रेस भी गठबंधन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और भाजपा को मात देने का प्रयास करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सपा,बसपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ें तो वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी एकजुटता पर यह बड़ा बयान दिया और कहा कि अगर विपक्षी एकजुट हो जाएं तो बीजेपी 2019 में नहीं जीत पाएगी।

पढ़िए- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया ये बड़ा खुलासा कहा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले…

पढ़िए- भाजपा के इन नेताओं पर अखिलेश-माया की नजर, हो सकते हैं गठबंधन में शामिल

उन्होंने कहा कि वाराणसी में अगर सपा-बसपा और कांग्रेस मिलकर लड़ें तो पीएम मोदी भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे। यदि तीनों पार्टियां साथ आती हैं तो मोदी शायद वाराणसी सीट भी हार जाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनौती दी कि मोदी तीनों दलों के खिलाफ खड़े होकर दिखाएं।

पढ़िए- दलितों की नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी ने बनाई ये रणनीति, भाजपा इस वजह से बड़ा खतरा

गौरतलब यह है कि लोकसभा के उपचुनाव में गोरखपुर व फूलपुर में सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा को मिली हार से विपक्षी पार्टियां उत्साहित है। कांग्रेस अध्यक्ष भी यूपी में सपा-बसपा के साथ आ कर जनता के लिए अच्छे दिनों का सपना देख रहे हैं।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑÇÓñƒÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ¼ÓñéÓñƒÓñÁÓñ¥Óñ░ÓÑç ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ½ÓÑçÓñ©Óñ░ Óñ░Óñ¥Óñ« ÓñùÓÑïÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñöÓñ░ ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓, ÓñçÓñ¿ ÓñàÓñ╣Óñ« Óñ«ÓÑüÓñªÓÑìÓñªÓÑïÓñé ÓñòÓÑï…

--Advertisement--