रामनगर। मानसून सीजन शुरू होने से पहले यानी 30 जून को पर्यटकों के लिए बंद किया गया कार्बेट का बिजरानी जोन (Corbett’s Bijrani Zone) पर्यटको कें लिए खोल दिया गया है। जोन के खुलने पर पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखी गई और भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे। जोन खुलने के पहले दिन और पहली पाली में काफी संख्या में पर्यटक दिखे। यहां देश के कोने-कोने से आए पर्यटक बाघ और तेंदुआ के दिखने पर काफी रोमांचित नजर आए। वहीं पर्यटकों ने पहले ही दिन यहां रेयर साइटिंग वाले लेपर्ड के भी दीदार किए।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बिजरानी जोन (Corbett’s Bijrani Zone) घूमने आई दीपाली ने कहा कि वह और उनके बच्चे वन्यजीवों के परिवार को करीब से देखने के लिए उनके घर जा रहे हैं। उनके बच्चे वन्यजीवों के बच्चों को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। वहीं जम्मू से आये डॉ अभिषेक और उनकी पत्नी ईशा यहां टाइगर को देखकर काफी रोमांचित नजर आए। शिवानी और निधि बेहद खुश किस्मत पर्यटक हैं। इन्होने यहां पहले ही दिन रेयर साइटिंग वाले तेंदुए का दीदार किया।
उधर कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर का कहना है कि पर्यटकों का ख्याल रखने और उन्हें सुविधाएं देने के मामले में पार्क प्रशासन कोई कंजूसी नहीं करेगा लेकिन, अक्टूबर के महीने में हुई बारिश की वजह से अभी बिजरानी पर्यटन जोन की कुछ ही सड़कों को खोला जा सका है। पार्क प्रशासन ने एक बार फिर 15 अक्टूबर को ही खोले गए जोन में नाइट स्टे शुरू कर पर्यटकों को तोहफा दिया है।(Corbett’s Bijrani Zone)
Men’s Secret: पति ने 3 साल तक छिपाए रखा ये गहरा राज, खुलासा हुआ तो पत्नी के सामने फूट-फूट कर रोया
Teacher ने क्लास में उतरवाए दलित छात्रा के कपड़े, लड़की ने खुद को लगाई आग, मौत
--Advertisement--