बड़ी खबर: कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, जानकर हो जाएंगे हैरान

img

कोरोना का कहर देश में बढ़ते जा रहे हैं, आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए केसों की रफ्तार बीते दो दिनों से 20,000 से कम पर बनी हुई थी, जिसमें मामूली इजाफा हुआ है। हालांकि अब भी यह आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम ही है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश भर में कुल 23,529 नए केस मिले हैं।

corona

वहीँ इसके अलावा 28,718 लोग रिकवर हुए हैं और इस दौरान 311 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना केसों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो ऐसा लगता है कि देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करता दिख रहा है। एक्टिव केसों का प्रतिशत फिलहाल 0.82% ही है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में कुल एक्टिव मामले फिलहाल 2,77,020 ही हैं, जो बीते 195 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.85% हो गया है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बीते 97 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। फिलहाल तो यह महज 1.74% ही है।

Related News