तीज पर्व पर कोरोना हावी, लगा दी ये पाबंदियां

img

नई दिल्ली॥ कोरोना संक्रमण लोगों के साथ तीज-त्यौहारों को भी प्रभावित कर रहा है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के एक वार्ड व जिला मुख्यालय से लगे एक गांव में बहू-बेटियों के तीजा आने व जाने पर रोक लगा दी गई है। मुनादी कराकर वार्डवासियों व ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

Teej festival, ban

जिले में शहर व गांवों से कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन में दो से तीन पॉजिटिव आने से लोगों में काफी दहशत है। धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लाक के कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित है। सामने में महत्वपूर्ण तीज पर्व आने वाला है। वहीं इस साल शादी हुई नई बहू व बेटियों के तीजा आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ बहू व बेटी कंंटेनमेंट व अधिक संक्रमित क्षेत्र से आ रही हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। इसे लेकर शहर के गोकुलपुर वार्ड व धमतरी शहर से लगे ग्राम खरेंगा में काफी जारूगकता दिखाई गई है।

ग्राम खरेंगा के हिरेन्द्र साहू व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तीज पर्व मनाने बहू व बेटियों को लाने व ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके लिए गांव में बकायदा मुनादी कराई गई है। मुनादी में कहा गया है कि बहू मायके नहीं जाएंगी और बेटियां मायके नहीं आएंगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर ग्राम समितियां सख्ती बरत सकती हैं।

लगी ये रोक

बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। रायपुर जैसे अतिसंक्रमित क्षेत्र से आने वाले लोगों की जानकारी होने पर उन्हें तत्काल वापस भेजा गया। इस तरह इस साल तीज पव्र पर भी बहू व बेटियों के आने-जाने पर सख्ती बरती जा रही है। वे अपने घरों में ही तीज पर्व मनाएंगी, क्योंकि उनके आने व जाने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी आने की आशंका है।

ग्रामीणों और वार्डवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने व सुरक्षित रखने के लिए यह पहल की गई है। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से धमतरी जिले में बहू व बेटियों के आने-जाने का सिलसिला रहता है। ज्यादातर ब्लाक इन दिनों रेड जोन घोषित है। उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को पोला पर्व और 21 अगस्त को तीज पर्व मनाया जाएगा।

Related News