दिल्ली में कोरोना कहर जारी, चौबीस घंटे में आये संक्रमण के इतने केस

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3371 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2276 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

corona update

दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,12,494 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3371 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2276 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 89968 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 19155 अभी एक्टिव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 652 है। वहीं 11,059 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य में 7,89,853 लोगों की अब तक कोरोना जांच हुई है।

Related News