इस राज्य में तेज़ हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1266 नए मामले आए सामने

img

पटना,12 जुलाई । बिहार में कोरोना  बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में  रविवार को  1266 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ इसके मरीजों की संख्या  16000 के पार पहुंच गयी है।  राजधानी पटना की बात करें तो एक साथ 177 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81और भोजपुर में 40 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीँ बता दें कि शनिवार को भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। डीएम प्रणव कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम प्रणव कुमार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श के बाद इलाज के लिए पटना भेजा गया  है।

सीनियर एडीएम राजेश झा राजा को दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए अधिकृत किया है। अबतक जिले में कोरोना के 1026 मरीज मिल चुके हैं। पिछले पांच दिनों की बात करें तो जिले में कोरोना के 353 नये मरीज मिले हैं। 8 जुलाई को 50, 9 जुलाई को 63, 10 जुलाई को 84, 11 जुलाई को 75 और आज जिले में 81 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Related News