तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 96 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या…

img

चेन्नई, 01 सितम्बर, यूपीकेएनएन। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। खबर के मुताबिक तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 96 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जबकि राज्य में 5928 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 7418 हो गई है।

tamilnadu corona

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में कुल 433969 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें 7418 लोगों की मौत और 374172 डिस्चार्ज होने वाले लोग शामिल हैं। मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में 61 और निजी अस्पतालों में 35 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार तक राज्य में सक्रिय मामले 52578 थे, जो मंगलवार को 52379 रहे। आज प्रदेश में 6031लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 374172 हो गई है। मंगलवार को चेन्नई शहर में 1084 नए मामले सामने आए हैं और 1194 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे चुके हैं।

Related News