बड़ी खबर: देश में कोरोना का ऐसा है हाल, लगातार 14वें दिन संक्रमण के मामले में रही इतनी कमी

img

कोरोना का कहर अब कम होते नज़र आ रहा है, आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 21,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,39,15,569 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गयी है जो 205 दिनों में सबसे कम है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 271 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गयी है।

corona virus

संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है। बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है यानी मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.96 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

आपको बता दें कि मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,977 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। वहीँ ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 13,85,706 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक देश में जांच किए गए नमूनों की संख्या 58,00,43,190 हो गयी है।

मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 1.53 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 39 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 105 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,25,221 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 93.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Related News