OMG: यूपी में 8 महीने पहले मर चुके शख्स को लगाई कोरोना वैक्सीन

img

यूपी के जिले गाजियाबाद में आठ माह पहले मर चुके एक बुजुर्ग शख्स को कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दिए जाने का मामला उजागर हुआ है। स्वास्थ्य प्रशासन की इस हरकत के पश्चात मृतक के घरवाले भी हैरान हैं।

Vaccination

दरअसल, किशनपाल (मृतक बुजुर्ग) के परिवार वाले 21 जनवरी को उस समय हैरान रह गए जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि किशनपाल को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है। हालांकि किशनलाल का बीते वर्ष ही निधन हो गया था। मोबाइल पर मिले मैसेज के अनसुार 21 जनवरी 2022 को दोपहर 1:37 बजे किशनपाल को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई।

आपको बता दें कि गाजियाबाद के रहने वाले किशनपाल का पिछले वर्ष वायरस की दूसरी लहर के दौरान 6 मई 2021 को निधन हो गया था। मृतकों बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 06 अप्रैल 2021 को लगाई थी, जिसके एक महीने बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना के आठ महीने बाद अब उन्हें दूसरी खुराक लगाने का मैसेज मिलने से उनकी फैमिली के सद्स्य हैरान हैं। उन्होंने इस घटना के पीछे बड़े फर्जीवाड़े की आशंका जताई है।

परिजनों ने इसके पीछे फर्जीवाड़े का शक जताते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री, गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग, डीएम तथा सीएमओ गाजियाबाद से इस घटना पर गौर करने की गुहार लगाते हुए पड़ताल की अपील की है।

Related News