कोरोना वायरस ने सिंगापुर में मचा दिया कोहराम, पब्लिक ने करना शुरू कर दिया ये काम

img

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपन कहर मचा रखा है, जिसके बाद अब ये चीन से निकल कर दूसरे देशों में पांव पसारने लगा है. आपको बता दें कि चीन के बाद सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में संक्रमित रोगियों की संख्‍या बढ़कर 50 हो गई है. इसी बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बैंक ही खाली हो गया.

आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के डीबीएस बैंक का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आपको बता दें कि इसके बाद पूरे बैंक में अफरातफरी मच गई. इसके बाद यह मामला यहां तक पहुंच गया कि पूरे बैंक को खाली कराने का आदेश दिया गया.

गौरतलब है कि अपने बयान में पुष्टि की कि एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. डीबीएस ने कहा कि 11 फरवरी को एक कर्मचारी का परीक्षण किया गया था और बैंक को बुधवार सुबह कोरोनावायरस की पुष्टि होने की सूचना दी गई. इसके बाद बैंक को खाली कराया गया और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को एहतियात बरतने की भी हिदायत दे दी गई है.

इसके साथ ही बैंक का ऑफिस मरीना बे फाइनेंशियल सेंटर में 43वीं मंजिल पर बना हुआ है. इसके बाद चीन के बाद कोरोना वायरस के मामलों की सबसे बड़ी संख्या सिंगापुर में है. इधर चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम ‘कोविड-19’ होगा.

निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

Related News